जनजागृती जनविकास शिक्षण संस्था, अकोला
रजि. नं. एफ-2719/महा-3532/92 द्वारा
संचालित उत्कर्ष शिशुगृह ( Utkarsha Shishugruha )
शारदा विद्या निकेतन के पास, बसेरा कॉलनी, मौजे मलकापूर, अकोला.
उपेक्षित असहाय्य स्थितीयोंमें जन्मे नवजात शिशूआेंकाे तथा छत्रविहीन बालकोंको संभालनेवाली तथा उन्हे उत्कर्ष शिशुगृह द्वारा अपना घर, माँ – बाप, अपना परिवार देनेवाली यह अकोला (महाराष्ट्र) जन विकास संस्था है। यह संस्था घर इस नाते से ही पहचानी जाती है। कुछ साल पूर्व समाजकी विभिन्न स्तरों की महिलाओं को एकत्रित कर उन्ही के प्रयसोंसे इस उत्कर्ष वात्सल्यधान उपक्रम की छोटीसी शुरवात की गयी ..उसी का कारवां बनता जा रहा है।
शिशूआेंकाे शैशव तथा उन्हें माँ – बाप की छत्रछाया देना यही हमारा लक्ष्य है, सद्य में देशांतर्गत दत्तक विधान करने की मान्यता हमें प्राप्त है।
शुन्य से लेकर ६ वर्ष की आयु के बालकल्याण समिती द्वारा प्राप्त शिशूआेंकाे संभाल तथा संगोपन इस संस्थेद्वारा किया जाता है।
अभी तक दत्तक विधान द्वारा 70 बालकोंका पुनर्वसन संस्थाने कीया है। शिशूआेंकी बालरोग तज्ञ द्वारा नियमित जाँच तथा प्रशिक्षीत परिचारिका द्वारा शिशूआेंकी देखभाल की जाती है।
शिशूआेंको आवश्यक आहार दुध, फलोंका रस तथा घुट्टी दी जाती है।बालकोंका मानसिक, शारीरिक विकास निकोप करने हेतू विभिन्न क्षेत्रोंके तज्ञोंको आमंत्रित किया जाता है। शिशु स्वस्थ, सुदृढ तथा सुंदर रहे इसलिये सर्वांगीण प्रयास संस्थेद्वारा किया जाता है।