हमारी भविष्य कालीन योजनाएॅ ।
बाल संस्कार केंद्र :
हमारे संस्था के परिसर के ४ से १३ साल के बच्चों को सप्ताह में ३ दिन एकत्रित कर संस्कार केंद्र चलाने की हमारी योजना जल्द ही शुरू हो रही है।
गर्भ संस्कार केंद्र :
संस्कार गर्भ से ही होते है यह ध्यान में रखकर गर्भवती महीलाओंके लिए यह विशेष योजना शुरू हो रही है।
गर्भवती कुमारीमाता निवास केंद्र :
अत्याचार से पिङीत कुमारी युवतीयों की प्रसुती सहायता हेतु यह निवास केंद्र चलाने की हमारी योजना है।
बच्चों के लिए झुला घर की सुविधा।
बाल सांस्कृतिक विकास केंद्र चलाना।
बाल वाचनालय चलाना ।