जनजागृती जनविकास शिक्षण संस्था, अकोला
रजि. नं. एफ-2719/महा-3532/92 द्वारा संचालित
उत्कर्ष शिशुगृह ( Utkarsha Shishugruha )
शारदा विद्या निकेतन के पास, बसेरा कॉलनी, मौजे मलकापूर, अकोला.
फोन नं. 918421453125
उपेक्षित असहाय्य स्थितीयोंमें जन्मे नवजात शिशूआेंकाे तथा छत्रविहीन बालकोंको संभालनेवाली तथा उन्हे उत्कर्ष शिशुगृह द्वारा अपना घर, माँ – बाप, अपना परिवार देनेवाली यह जन विकास संस्था है। यह संस्था घर इस नाते से ही पहचानी जाती है। कुछ समाजकी विभिन्न स्तरों की महिलाओं को एकत्रित कर उन्ही के प्रयासोंसे इस उत्कर्ष वात्सल्यधान उपक्रम की छोटीसी शुरवात की गयी.. उसी का कारवां बनता जा रहा है। शिशूआेंकाे शैशव तथा उन्हें माँ – बाप की छत्रछाया देना यही हमारा लक्ष्य है, सद्य में देशांतर्गत दत्तक विधान करने की मान्यता हमें प्राप्त है।