सहभागी बने/ सहयोग दे : Making a Difference Starts with You
हमारी आवश्यकताएॅ और संस्था की यह वास्तू हमारे सभी उपक्रमों के लिए पर्याप्त नही है इसलिये शीघ्रही बङे उपयुक्त वास्तू का निर्माण हो रहा है।
1. संस्था के कार्य में यथाशक्ती रोख अथवा वस्तु रूप सहायता देकर आप सहभागी बन सकते है ।
2. अपने प्रिय व्यक्ती के जन्मदिन अथवा स्मृतिदिन निमित्त कायमरूपी दान देकर उसके ब्याज पर संस्था के बालकोंकाे कायमस्वरूपी मदत करना ।
3. बालकोंके लिए समय देना।
4. संस्था का सालाना खर्च अंदाजन दस लाख रूपया है उसे पुरा करने में सहाय्यता करना।