शिशूआेंकाे शैशव तथा उन्हें माँ – बाप की छत्रछाया देना यही हमारा लक्ष्य है, सद्य में देशांतर्गत दत्तक विधान करने की मान्यता हमें प्राप्त है।
शुन्य से लेकर ६ वर्ष की आयु के बालकल्याण समिती द्वारा प्राप्त शिशूआेंकाे संभाल तथा संगोपन इस संस्थेद्वारा किया जाता है।
शिशु स्वस्थ, सुदृढ तथा सुंदर रहे इसलिये सर्वांगीण प्रयास संस्थेद्वारा किया जाता है।